सौतिरुवाच 🗣️
एतस्मिन्नेव काले तु
भगिन्यौ ते तपोधन ।
अपश्यतां समायाते
उच्चैःश्रवसमन्तिकात् ॥ १॥
यं तं देवगणाः सर्वे
हृष्टरूपमपूजयन् ।
मथ्यमानेऽमृते
जातमश्वरत्नमनुत्तमम् ॥ २॥
अमोघबलमश्वानामुत्तमं
जगतां वरम् ।
श्रीमन्तमजरं दिव्यं
सर्वलक्षणपूजितम् ॥ ३ ॥
उग्रश्रवाजी कहते
हैं-- 🗣️
तपोधन ! इसी समय कद्रू
और विनता दोनों बहिनें एक साथ ही घूमनेके लिये निकली। उस समय उन्होंने उच्चैःश्रवा
नामक घोड़ेको निकटसे जाते देखा । वह परम उत्तम अश्वरत्न अमृतके लिये समुद्रका
मन्थन करते समय प्रकट हुआ था। उसमें अमोघ बल था। वह संसारके समस्त अश्वोमें
श्रेष्ठ, उत्तम गुणोंसे
युक्त सुन्दर, अजर, दिव्य एवं सम्पूर्ण शुभ लक्षणोंसे संयुक्त था । उसके
अङ्ग बड़े हृष्ट-पुष्ट थे। सम्पूर्ण देवताओंने उसकी भूरिभूरि प्रशंसा की थी ॥ १-३॥
शौनक उवाच 🗣️
कथं तदमृतं
देवैर्मथितं क्व च शंस मे।
यत्र जज्ञे महावीर्यः
सोऽश्वराजो महाद्युतिः॥ ४॥
शौनकजीने पूछा- 🗣️
सूतनन्दन ! अब मुझे यह
बताइये कि देवताओंने अमृत-मन्थन किस प्रकार और किस स्थानपर किया था, जिसमें वह महान् बल-पराक्रमसे सम्पन्न और अत्यन्त
तेजस्वी अश्वराज उच्चैःश्रवा प्रकट हुआ ? ॥ ४ ॥
सौतिरुवाच 🗣️
ज्वलन्तमचलं मेरुं
तेजोराशिमनुत्तमम् ।
आक्षिपन्तंप्रभांभानोःस्वशृङ्गः
काश्चनोज्ज्वलैः॥५॥
कनकाभरणं चित्रं
देवगन्धर्वसेवितम् ।
अप्रमेयमनाधृष्यमधर्मबहुलैर्जनैः
॥६॥
उग्रश्रवाजीने कहा- 🗣️
शौनकजी ! मेरु नामसे
प्रसिद्ध एक पर्वत है, जो अपनी
प्रभासे प्रज्वलित होता रहता है। वह तेजका महान् पुञ्ज और परम उत्तम है । अपने
अत्यन्त प्रकाशमान सुवर्णमय शिखरोंसे वह सूर्यदेवकी प्रभाको भी तिरस्कृत किये देता
है । उस स्वर्णभूषित विचित्र शैलपर देवता और गन्धर्व निवास करते हैं । उसका कोई
माप नहीं है। जिनमें पापकी मात्रा अधिक है, ऐसे मनुष्य वहाँ पैर नहीं रख सकते ॥ ५-६ ॥
व्यालैरावारितं
घोरैर्दिव्यौपधिविदीपितम् ।
नाकमावृत्य
तिष्ठन्तमुच्छ्रयेण महागिरिम् ॥ ७॥
अगम्यं
मनसाप्यन्यैर्नदीवृक्षसमन्वितम् ।
नानापतगसङ्घश्च नादितं
सुमनोहरैः॥ ८॥
वहाँ सब ओर भयंकर सर्प
भरे पड़े हैं। दिव्य ओषधियाँ उस तेजोमय पर्वतको और भी उद्भासित करती रहती हैं। वह
महान् गिरिराज अपनी ऊँचाईसे स्वर्गलोकको घेरकर खड़ा है। प्राकृत मनुष्यों के लिये
वहाँ मनसे भी पहुँचना असम्भव है। वह गिरि-प्रदेश बहुत-सी नदियों और असंख्य
वृक्षोंसे सुशोभित है। भिन्न-भिन्न प्रकारके अत्यन्त मनोहर पक्षियोंके समुदाय अपने
कलरवसे उस पर्वतको कोलाहलपूर्ण किये रहते हैं ॥७-८॥
तस्य शृङ्गमुपारुह्य
बहुरत्नाचितं शुभम् ।
अनन्तकल्पमुद्विद्धं
सुराः सर्वे महौजसः ॥९॥
ते मन्त्रयितुमारब्धास्तत्रासीना
दिवौकसः।
अमृताय समागम्य
तपोनियमसंयुताः ॥१०॥
तत्र नारायणो देवो
ब्रह्माणमिदमब्रवीत् ।
चिन्तयत्सु सुरेष्वेवं
मन्त्रयत्सु च सर्वशः ॥११॥
देवैरसुरसङ्घैश्च
मथ्यतां कलशोदधिः।
भविष्यत्यमृतं तत्र
मथ्यमाने महोदधौ ॥१२॥
उसके शुभ एवं उच्चतम
शृङ्ग असंख्य चमकीले रत्नोंसे व्याप्त हैं । वे अपनी विशालताके कारण आकाशके समान
अनन्त जान पड़ते हैं । समस्त महातेजस्वी देवता मेकगिरिके उस महान् शिखरपर चढ़कर एक
स्थानमें बैठ गये और सब मिलकर अमृत-प्राप्ति के लिये क्या उपाय किया जाय, इसका विचार करने लगे । वे सभी तपस्वी तथा शौच-संतोष आदि
नियमोंसे संयुक्त थे । इस प्रकार परस्पर विचार एवं सबके साथ मन्त्रणामें लगे हुए
देवताओंके समुदायमें उपस्थित हो भगवान् नारायणने ब्रह्माजीसे यों कहा--समस्त देवता
और असुर मिलकर महासागरका मन्थन करें । उस महासागरका मन्थन आरम्भ होनेपर उसमेंसे
अमृत प्रकट होगा ॥ ९-१२॥
सर्वोषधीः समावाप्य
सर्वरत्नानि चैव ह।
मन्थध्वमुदधिं देवा
वेत्स्यध्वममृतं ततः ॥१३॥
देवताओ ! पहले समस्त औषधियों, फिर सम्पूर्ण रत्नोंको पाकर भी समुद्रका मन्थन जारी रक्खो। इससे अन्त में तुमलोगोंको निश्चय ही अमृतकी प्राप्ति होगी' ॥ १३ ॥
इति श्रीमहाभारते आदिपर्वणि आस्तीकपर्वणि अमृतमन्थने
सप्तदशोऽध्यायः ॥ १० ॥
इस प्रकार श्रीमहाभारत आदिपर्वके अन्तर्गत आस्तीकपर्व में अमृतमन्थनविषयक सत्रहवाँ अध्याय पूरा हुआ ॥१७॥
No comments:
Post a Comment